जयपुर,,, सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा जेल में बंद कैदी व बंदी मोबाइल का यूज कर रह है जेल प्रशासन के सघन तलाशी में एक विचाराधीन बंदी के पास मोबाइल मिला उसने की-पेड मोबाइल खुद के बिस्तरों में छिपा रखा था जेल प्रशासन ने मोबाइल जब्त कर लालकोठी थाने में FIR दर्ज करवाई है पुलिस ने बताया कि जेल प्रहरी अशोक कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 5 जनवरी को रात करीब 8:15 बजे से 11 बजे तक कारापाल सुखाराम के नेतृत्व मे अचानक सघन तलाशी करवाई गई। जेल हॉस्पिटल के वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-3, वार्ड नंबर-8 और वार्ड नंबर-9 की तलाशी ली। तलाशी में वार्ड नंबर-3 की बैरिक नंबर-1 में विचाराधीन बंदी राजवीर सिंह पुत्र पूरण सिंह निवासी 80 फीट रोड झोटवाड़ा के बिस्तरों में मोबाइल मिला विचाराधीन बंदी राजवीर सिंह ने की-पेड मोबाइल अपने बिस्तरों में छिपा रखा था मोबाइल में बेट्री और सिम भी लगी मिली जेल प्रशासन ने कार्रवाई कर मोबाइल को जब्त कर लिया लालकोठी थाने में आरोपी विचारधीन बंदी राजवीर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही मोबाइल की जांच करेगी मोबाइल से बंदी ने किस-किस लोगों से बात की है और वह लगातार किसके कॉन्टैक्ट में थाजयपुर,,, सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा जेल में बंद कैदी व बंदी मोबाइल का यूज कर रह है जेल प्रशासन के सघन तलाशी में एक विचाराधीन बंदी के पास मोबाइल मिला उसने की-पेड मोबाइल खुद के बिस्तरों में छिपा रखा था जेल प्रशासन ने मोबाइल जब्त कर लालकोठी थाने में FIR दर्ज करवाई है पुलिस ने बताया कि जेल प्रहरी अशोक कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 5 जनवरी को रात करीब 8:15 बजे से 11 बजे तक कारापाल सुखाराम के नेतृत्व मे अचानक सघन तलाशी करवाई गई। जेल हॉस्पिटल के वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-3, वार्ड नंबर-8 और वार्ड नंबर-9 की तलाशी ली। तलाशी में वार्ड नंबर-3 की बैरिक नंबर-1 में विचाराधीन बंदी राजवीर सिंह पुत्र पूरण सिंह निवासी 80 फीट रोड झोटवाड़ा के बिस्तरों में मोबाइल मिला विचाराधीन बंदी राजवीर सिंह ने की-पेड मोबाइल अपने बिस्तरों में छिपा रखा था मोबाइल में बेट्री और सिम भी लगी मिली जेल प्रशासन ने कार्रवाई कर मोबाइल को जब्त कर लिया लालकोठी थाने में आरोपी विचारधीन बंदी राजवीर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही मोबाइल की जांच करेगी मोबाइल से बंदी ने किस-किस लोगों से बात की है और वह लगातार किसके कॉन्टैक्ट में था