जयपुर,, में पॉश कॉलोनियों में रैकी कर सूने मकानों से नकदी व ज्वैलरी चुराने वाले एक शातिर बदमाश को गलतागेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने नकबजन से चोरी के गहने खरीदने वाले दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। ये दोनों ज्वैलरी का काम करते है। उनसे चुराए गए चांदी के सामान व मोबाइल फोन भी बरामद किए है.एडिशनल डीसीपी (नार्थ) सुमन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार मीणा उर्फ टिंडा (24) नागतलाई, गलतागेट में रहता है। वह शातिर नकबजन है। इसके अलावा गणपत राव (65) जौहरी बाजार में मनीराम जी की कोठी के रास्ते में रहता है। उसका चांदी गलाई का काम है। जबकि दूसरा गोपाल कुमार शर्मा (32) है। वह लक्ष्मीनारायणपुरी, रामगंज में रहता है। बड़ी चौपड़ पर खंदे में चांदी के सामान खरीदने बेचने का काम करता है।
दो मकानों में ताले तोड़कर चुराए चांदी के जेवर, नकदी और मोबाइल योगेश राव ने 3 जनवरी को गलतागेट थाने में केस दर्ज करवाया था कि वह माता पिता के साथ गुजरात गया था। 1 जनवरी को लौटकर आया तब मकान के ताले टूटे मिले। 2 जनवरी को घर संभाला तब अलमारी का लॉक नजर नहीं आया। संदेह होने पर अलमारी खोलकर देखी। उसमें रखे 26 चांदी के सिक्के गायब मिले। इसी तरह, सुजीता नाम की महिला ने 5 जनवरी को केस दर्ज करवाया कि वह 8 दिसंबर को पंजाब में अपने पीहर गई थी 10 दिन बाद लौटकर घर आई तब नागतलाई में मकान के ताले टूटे हुए मिले। वहां रखे 10 हजार रुपए, चांदी की पायजेब, दो कानों के टॉप्स की जोड़ी व एक मोबाइल गायब मिला। तब चोरी के दोनों मुकदमे दर्ज कर थानाप्रभारी मुकेश कुमार खराड़िया के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश शुरु हुई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चोरी गए मोबाइल को ट्रेस किया। तब पुलिस ने विकास कुमार उर्फ टिंडा को पकड़ा सस्ते दाम में बेच दिए चुराए गए जेवर, फिर खरीदा नशा थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि विकास कुमार उर्फ टिंडा को नशे करने की आदत है। इसके लिए रुपयों की जरुरत पूरी करने के लिए वह सूने मकानों में रैकी कर सामान चुराता है। वह रात के वक्त नकबजनी की वारदात करता है। उससे इलाके में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने चोरी का सामान गोपाल लाल व गणपत राव को सस्ते दामों में बेचने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने दोनों ज्वैलर को भी पकड़ कर चोरी के चांदी के जेवर बरामद किए