मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा )
शाहपुरा ,,-पंचायत समिति स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय में शुक्रवार को सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के सह संरक्षक व सैन समाज त्रिवेणी धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल सैन के द्वारा 2 ऑफिशियल चेयर मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा की अध्यक्षता व प्रोग्रामर जयकुमार छिपा, सूचना सहायक अशोक कुमार ढबास, समाजसेवी कुलदीप सैन, नगर अध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन लाल सैनी व आशीष सैन के विशिष्ट आतिथ्य में ब्लॉक कार्यालय को भेंट की गई इस दौरान प्रधानाध्यापक बाबूलाल सैन व मंडोवरा ने कहा कि ऑफिशियल कुर्सियां विभाग को देने से अधिकारियों व कर्मचारियों को बैठने में कोई परेशानी नहीं होगी और वे हमेशा आराम से बैठ कर अपने कार्य को अंजाम दे सकते हैं प्रोग्राम जय कुमार छिपा ने कहा कि भामाशाह व समाजसेवियों को आगे आकर समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए दौरान आईटी विभाग के द्वारा मंडोवरा व बाबूलाल सेन का साफा,माला पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान पंचायत समिति ई-मित्र संचालक विकास शर्मा,आधार संचालक सुनील मोरवाल, पंचायत समिति के बाबू अजय कुमार वर्मा, दशरथ स्वामी सहित कई लोग मौजूद थे