जयपुर,, स्थित सुन्दर नगर कॉलोनी में आम सभा का आयोजन हुआ जिसमे आम सहमति से सुन्दर नगर विकास समिति का गठन हुआ सभी स्थानीय निवासीगण ने सर्व समत्ति से सुन्दर नगर विकास समिति की कार्यकारणी का निर्विरोध निर्वाचन किया जिसमे राम मनोहर अग्रवाल को अध्यक्ष वे डॉ• मशकूर अहमद को सचिव चुना गया व उपाध्यक्ष पद पर जुनेद अख्तर (आसिफ) व मोहम्मद तहसीन संयुक्त सचिव मोहम्मद इश्तियाक़ नक़वी वे कोषाध्यक्ष एडवोकेट मुजाहिद अख्तर चुने गए इसी क्रम में कार्यकारणी में सात सदस्य डॉक्टर अबरार अहमद, फैसल शम्सी, फ़िरोज़ अख्तर, साहेबे आलम (शादाब), ज़ुहैब हुसैन, शमीउद्दीन, वे अशरफ खान चुने गए नवनिर्वाचित समिति द्वारा कॉलोनी व क्षेत्र के विकास कार्य करवाने का संकल्प लिया वे क्षेत्र के स्थानिय विधायक रफ़ीक खान द्वारा सभी निर्वाचित सदस्य को बधाई दी और क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।