स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बे के शांति नगर मोहल्ला स्थित
तक्षशिला नि:शुल्क पुस्तकालय में बुधवार को सुपर-30 क्लासेज की सुंदर लेख (राइटिंग) की परीक्षा ली गई।
प्रतियोगिता पूर्व सरपंच अर्जून मोहनपुरिया के सानिध्य में आयोजित हुई शिक्षक राजेंद्र ने बताया कि परीक्षा को तीनों ग्रुपों (A,B,C) में आयोजित कराया गया था।
प्रत्येक वर्ग से तीन-तीन विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर भारतीय जीवन बीमा निगम ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। ए ग्रुप में प्रथम स्थान जोनी खजोतीया,द्वितीय स्थान दीपांशु मोहनपुरिया, तृतीय स्थान वंशिका व नवीन मोहनपुरिया , बी ग्रुप में प्रथम स्थान कल्पना खटूमरिया , द्वितीय स्थान कोमल मोहनपुरिया व तृतीय स्थान समर जाजोरिया और सी ग्रुप में प्रथम स्थान अंजली खटूमरिया, द्वितीय स्थान जानवी बिदावत व तृतीय स्थान पलक खटूमरिया ने हासिल किया।