11-12 अक्टूबर को आयोजित होगा ब्रह्मलीन महंत श्री चांदनाथ जी की स्मृति मेला

 

हरियाणा,,सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर रोहतक हरियाणा में आज हरड पूजा कार्यक्रम संपन्न हुआ हरड़ पूजा कार्यक्रम में विशेष रुप से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व  भेष बारह पंथ  योगी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आदित्यनाथ योगी जी  सहित योगी महासभा  के समस्त संत विभूति सादर उपस्थिति रहे बाबा मस्तनाथ मठ गद्दीनशीन महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने बताया कि गुरु महाराज महंत पीर चांदनाथ योगी जी की स्मृति में आठमान भंडारा,शंखा ढाल व देश मेला की तिथि सुनिश्चित करने के संदर्भ में  हरड पूजा कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके उपरांत सामूहिक रूप से ब्रह्मलीन महंत श्री चांद नाथ जी की स्मृति में 11 और 12 अक्टूबर को मेला कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया इस दौरान बाबा मस्तनाथ सैनिक स्कूल छात्रों से माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने मुलाकात की व सिद्ध शिरोमणि श्री बाबा मस्तनाथ जी की समाधि के दर्शन किये