जयपुर,, सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर बुधवार को बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई हालांकि, अधिकारियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया दरअसल, पाली से आई रोडवेज की अनुबंधित बस सिंधी कैम्प पर बीचों-बीच पार्किंग में खड़ी थी वहां आस-पास करीब सौ से अधिक बसें व 7-8 हजार लोग भी मौजूद थे। सुबह 11.55 बजे अचानक बस में से धुआं व आग निकलता दिखाई दिया प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़े मुख्य प्रबंधक भानुप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे तब तक बस धूं-धूं करके जलने लगी अग्निशमन उपकरणों से आग को नियंत्रित करने लगे साथ ही आस-पास की बसों व लोगों को दूर कर 50 मीटर जगह खाली करवाई गई। दमकल आने में 20 मिनट लगे। तब तक कर्मचारियों ने आग को बढ़ने नहीं दिया करीब 45 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया लेकिन तब तक बस पूरी तरह खाक हो चुकी थी। बस के अतिरिक्त किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई