स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत नवलपुरा स्थित खेल मैदान में सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता  का आयोजन जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह के  मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता सरपंच सीता देवी यादव ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि राठौड़ ने कहा कि खेलों से समरसता की भावना का विकास होता हैं। खिलाड़ियों को आगे आकर अपनी खेल प्रतिभा का हुनर दिखाना चाहिए। यह दीवाने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने क्रिकेट की गेंद खेल करे खेल प्रतियोगिता का आगाज किया कार्यक्रम के दौरान ने पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह, मुकेश बड़बड़वाल,  अमित कुमार बड़बड़वाल, राजस्थान विश्वविद्यालय से एबीवीपी प्रत्याशी नरेंद्र यादव, नरेश यादव, सुल्तान सिंह पलसानिया, नितेश सुराका, पूर्व सरपंच बंशीधर यादव उपस्थित रहे। इससे पूर्व राठौड़ ने घासीपुरा स्थित नारायणदास गौशाला में गौ माताओं को सैनिटाइजेशन ने किया।जिससे कि उनका लंपी रोग से बचाव हो सके। वहीं मनोहरपुर टोल प्लाजा पर बकाया भुगतान को लेकर धरने पर बैठे लोगो की बातें सुनकर उनकी बातें को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया