(मोहम्मद नईम)
शाहपुरा -कस्बे के वार्ड नंबर 18 स्थित मोहल्ला बाछड़ी में गुरुवार को सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के तत्वाधान में मेधावी छात्र -छात्राओं का मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के मुख्य आतिथ्य में पारितोषिक वितरण व अभिनंदन समारोह हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर ग्रामीण धोबी समाज के अध्यक्ष श्याम बाबू सिसोदिया ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंच के उपाध्यक्ष नवरतन चावला, मनोनीत पार्षद अनिल कुमार नरवल, शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार सैनी व किसान परिषद के जिला महामंत्री अर्जुन लाल रोलानिया रहे सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के द्वारा 16 मेधावी छात्र छात्राओं को शाहपुरा परी क्षेत्र में अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि पार्षद शारदा राजेश मंडोवरा ने कहा कि प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं दूसरे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है शाहपुरा परी क्षेत्र के देवन के सचिन सिसोदिया का एमबीबीएस में चयन होने पर, कोमल चौधरी, निशा वर्मा, सौरव मंडोवरा, तन्नू सिसोदिया सहित 16 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में सीताराम मेहरा, गोवर्धन लाल सैनी, हनीफ खान, मंच के महासचिव ओम प्रकाश सैनी, किसान परिषद के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल योगी, पवन कुमार शर्मा, जौहरी लाल चावला सहित मंच के कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे