जयपुर,, प्रदेश के मोबाइल टावरों पर लगी बैटरी चोरों के निशाने पर है साइरन बंद कर बैटरी व अन्य सामान चोरी किया जा रहा है खास बात यह है कि चोर गिरोह का सहयोग कंपनी से जुड़े पूर्व कर्मचारी कर रहे हैं जयपुर के सिरसी लिंक रोड पर कृष्णा विहार राज तिलक रोड कृष्णा विहार राज तिलक मैरिज गार्डन के पास लगे मोबाइल टावर से गत सप्ताह बैटरी चोरी होने के मामले की जांच में ऐसे ही तथ्य आए हैं पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए चोर गिरोह में शमिल तीन आरोपियों व तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है खास बात यह है कि चोरी की वारदात को टॉवरों की देखभाल करने वाली कंपनी के पूर्व सुपरवाईजर की शह से अंजाम दिया गया था बैटरी चोरी की वारदात साइरन को बंद कर की जाती थी उपायुक्त जयपुर पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवीलाल कुडी, भरुैराम जाट, महेन्द्र कुमार कुड़ी निवासी ननवासी भैसावा थाना जोबनरे जयपुर, सीयाराम गुर्जर गांव महेरावड बयाना जिला भरतपुर, राजु खां गांव भगवानपुरा मध्यप्रदेश और रामावतार गुर्जर गांव दमदमा थाना बयाना भरतपुर का निवासी है 24 में से 20 बैटरी कर ले गए थे चोर इस टावर से 30 मार्च की रात चोर 24 में से 20 बैटरी चोरी कर ले गए थे। इलाके में बैटरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम का गठन किय गया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर देवीलाल कुड़ी, भैरूराम घौसल्या व मोबाइल टावरों की देखभाल करने वाली कंपनी के सुपरवाइजर महेन्द्र कुड़ी को थाने लाकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया पुलिस ने इनसे पूछताछ के आधार पर मंगलम सिटी में कबाड़ी का काम करने वाले सियाराम गुर्जर, रामोतार गुर्जर व चोरी का माल कबाड़ियों से खरीदने वाले राजू खान को भी गिरफ्तार कर लिया मामले की जांच में सामने आया है कि सुपरवाइजर महेन्द्र कूड़ी साइरन को निष्क्रिय करने का काम करता था बाद उसके गांव के साथी बैटरी चोरी की वारदात कर लग्जरी कार से उन्हें मंगलम सिटी में कबाड़ी को बैच दिया बाद में इन्होंने मुनाफा कमाकर राजू खां को बेच दी पुलिस ने राजू के पास से 18 बैटरी बरामद कर ली है वारदात के खुलासे में कांस्टेबल बाबूलाल व सांवरमल की विशेष भूमिका रही