जयपुर,,सांगानेर थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है आरोपी एक साल से फरार चल रहा था पुलिस ने चोरी की गाड़ी को बेचने के मामले में विक्की सिंधी को भी पकड़ा है डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि इस संबंध में परिवादी प्रेम नगर मोरानी मोटर्स टोंक रोड निवासी चन्द्र प्रकाश शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि 3 जनवरी को लग्जरी कार लॉक करके खड़ी की थी सुबह देखी तो वह गायब मिली पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी रामसिंह और थानाधिकारी महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया टीम ने आरोपियों का लगातार पीछा किया जो जगह बदल बदलकर अन्य राज्यों में फरारी काट रहे थे पुलिस टीम ने पीछा कर ब्रहमाबाद गंगापुर सदर सवाईमाधोपुर हाल खानियां बंधा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी कुंजी गुर्जर उर्फ दिलीप सिंह और प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू उर्फ मुस्तकीन के साथ मिलकर चोरी की गाड़ी को बेचने वाला नाहरी का नाका सिंधी कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी विक्की सिंधी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी कुंजी उर्फ दिलीप सिंह के खिलाफ थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व के चर्चित इन्द्र गुर्जर मर्डर प्रकरण में एक साल से फरार चल रहा है आरोपी अलग अलग राज्यों में नाम बदलकर फरारी काट रहा था वाहन चोर शेर सिंह धाधरेन के साथ कर चुका है वारदात पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंजी गुर्जर अव्वल दर्जे का वाहन चोर शेर सिंह धाधरेन के साथ मिलकर दर्जनों गाड़ी चुरा चुका है जिसमें कुछ की पूर्व में बरामदगी भी हो चुकी है इस पूरे मामले में पूर्व में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके है