जयपुर,,अंजुमन अरबाबे नज़र व लोहिया इंस्टीट्यूट ( जयपुर ) की और से सर सय्यद अहमद ख़ान की 204 वीं (17 अक्टूबर 1817__17 अक्टूबर 2021) सालगिरह का जशन मनाया गया.. जलसे के सदर रवि लोहिया ने सर सय्यद को श्रध्दांजलि पेश करते हुए कहा कि उन की तालीमी कोशिश हमेशा हिन्दुस्तान की तारीख में सुनहरी लफ्जों में लिखी गी।। सेक्रेटरी शकील जयपुरी ने कहा कि क्रान्ति 1857 के बाद मुल्क के हालात को समझते हुए सर सय्यद अहमद ख़ान ने मुस्लिम कोम को जोरदार तरीके से मोडर्न एजुकेशन का पैग़ाम दे कर बहतरीन इन्क़लाब पैदा किया।। अबुलकलाम ने कोमी एकता के खूबसूरत गीत सुनाऐ।। इंस्टिट्यूट के सुपरवाइजर वैभव शर्मा ने कहा कि कोमी ऐकता के लिये सर सय्यद की राह पर चलने की उतनी ही ज़रूरत है जितनी उनके दौर में ज़रूरत थी।। समाज सेवक आज़म ख़ां ने कहा कि हिन्दूसतान के तालीमी इतिहास में सर सय्यद अहमद ख़ान का नाम सबसे ऊपर रहेगा।। इस जलसे में 80%नम्बर लाने वाले छात्रों को सर सय्यद अवार्ड से नवाज़ा गया।। शकील जयपुरी ने सर सय्यद के कारनामों को शाइरी में पेश किया।। स्टूडेंट्स ने सर सय्यद पर पत्रवाचन ओर कविऐं सुनाई।। सर सय्यद डे पर इस प्रोग्राम का संचालन शकील जयपुरी ने किया और समाज सेवी फिरोज आलम खान ने महमानों का शुक्रिया अदा किया।।