शाहपुरा ,,-राजस्थान सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल का शनिवार को शाहपुरा पहुंचने पर sc-st महासभा के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में स्वागत किया कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक करें और राइट टू हेल्थ बिल को जनता के बीच जाकर आमजन को समझाएं उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ बिल के माध्यम से सरकार आम जन को फायदा देने का काम किया है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में शाहपुरा में कलेक्टर कार्यालय, राजकीय उप जिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय बनाने व शाहपुरा नगर पालिका को नगर परिषद बनाने की मांग रखी इस दौरान सेवानिवृत्त अध्यापक बंशीधर वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी सांवरमल बीवाल, युवा नेता मुकेश नैनावत, एडवोकेट सोहनलाल वर्मा, शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह, जयप्रकाश शर्मा, हनीफ खान, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सीताराम मेहरा, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम सैनी, वार्ड पंच चौथमल अटल, हीरालाल धानका, राजेश नैनावत, मनीष वर्मा, विक्रम नैनावत, उमेश नैनावत व मालीराम जिलोंवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे