स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर ,,ग्राम बिशनगढ़ स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन बिशनगढ़ सरपंच रामनिवास यादव के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर करीब 70 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। यादव ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण प्रतिभाओं में निखारकर उच्च मंच मिलने में सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि दो हॉकी, दो वालीबॉल , एक क्रिकेट व एक कबड्डी कि टीम ने विजयश्री प्राप्त करके ब्लॉक स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस मौके पर महावीर पारीक, शारीरिक शिक्षक् सूरजमल यादव ,हनुमान सहाय यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे इसी प्रकार राउमाविद्यालय मनोहरपुर में भी समापन मुख्य अतिथि शाहपुरा तहसीलदार महेश जी ओला रहे। विजेता टीमों को मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उपविजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र दिया गया विजेता टीमों को पुरस्कार देकर 12 सितंबर को ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आदेशित किया गया कार्यक्रम में बालकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत किए