जयपुर जिले के नरैना में 4 साल की मासुम बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर तालाब मे फेंक दिया गया था। आक्रोशित ग्रामवासी कल से धरना देकर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे समाजसेवी मो.अनवर भादवा, मो.जावेद कुरैशी, इंजीनियर मोहसिन खान ,एडवोकेट वसीम खान,फारुख शाह,मुर्जुजा नियाजी, सभी साथ नरैना पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की एवं धरने मे शामिल हुआ धरनास्थल पर वक्फ बोर्ड चैयरमैन डॉ खानुखान बुधवाली, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा व एडीएम इकबाल खान जी ने आकर जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं इस केस में अलग से वकील कर कडी सजा दिलवाई जायेगी साथ ही राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रु की आर्थिक सहायता व सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ देने की घोषणा की