मनोहरपुर,,खोरालाडखानी ग्राम पंचायत के ग्राम सकतपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  में भामाशाह कैलाशचंद्र दादरवाल की ओर से बालकों को स्टेशनरी वितरण की गई प्रधानाध्यापक गिरधारीलाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भामाशाहों के सहयोग से ही सरकारी स्कूलों में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है। जिससे शैक्षणिक वातारण में लगातार सुधार होता जा रहा है इस दौरान भामाशाह कैलाशचंद्र दादरवाल ने 107 बालकों को स्टेशनरी का वितरण किया सामाजिक संगठन आरके ग्रुप शाहपुरा की ओर से भी निर्धन 20 बालकों को स्वेटर देने की घोषणा की गई इस मौके पर शिक्षक हंसराज दादरवाल, श्रवण‌‌ कुमार, विकास पारीक, कविता यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे