जयपुर,,,संजय सर्किल थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को पकड़ा हैं पुलिस ने उनके कब्जे से छीने हुए तीस मोबाइल बरामद किए हैं डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जासीम अंसारी उर्फ हसन बेला सीतामढ़ी बिहार हाल सुदामापुरी पेंटर कॉलोनी शास्त्री नगर और नितिन तोपखाने का रास्ता कोतवाली का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि जयपुर क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग और लूट की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी उत्तर धर्मेन्द्र सिंह सागर, एसीपी सुरेश सांखला और थानाधिकारी मोहम्मद शफीक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था लकड़ी के गोदाम में दिन दहाड़े हुई डकैती में मुनीम ने रची थी साजिश इस तरह पकड़े आरोपी पुलिस ने बताया कि संजय सर्किल थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को सब्जी मंडी पावर हाऊस के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने की वारदात हुई थी इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया था पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस ने दो लोगों को चिन्हित कर आरोपी जासीम अंसारी और नितिन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीस मोबाइल बरामद कर लिए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चांदपोल के आस-पास ही तीस से अधिक वारदातों को अंजाम दिया हैं पुलिस का मानना है कि आरोपियों के पास से और भी वारदातों का खुलासा हो सकता हैं