मोहम्मद हनीफ ( संवाददाता शाहपुरा)

शाहपुरा -शहर के पुलिस थाने के पीछे स्थित श्याम मंदिर में   श्याम महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को यजमानों ने 21 हजार आहुतिया दी गई आतेला वाले यज्ञ आचार्य पंडित सतनारायण शर्मा व धवली वाले एक ब्रह्मा पंडित सतनारायण शर्मा ने बताया कि श्री श्याम महायज्ञ के दूसरे दिन 51 हजार आहूतिया यजमानो द्वारा दी गई और गोपाल सहस्त्र नामावली व तुलसीकृत रामायण के श्लोकों का मंत्र उच्चारण किया गया और विधि विधान से पूजा अर्चना की गई मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि श्री श्याम महायज्ञ के दौरान आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु यज्ञ मंडप के परिक्रमा करके सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं नौ कुंडीय श्री श्याम महायज्ञ में 51 हजार आहुतियां दूसरे दिन दी गई इस दौरान श्री श्याम बाबा का कश्मीर की वादियों से लाइव फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया और महा आरती करके प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी, मंदिर संचालक शंकरलाल सैनी, उपाध्यक्ष मालीराम सैनी, रोहिताश यादव, बाबू लाल यादव सहित श्याम भक्त व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें