जयपुर,,गणेश जी कि शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा हाजी मुशताक अहमद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र मे चिक ब्लास्ट रेस्टोरेंट एम डी रोड़ जयपुर मे गणेश जी कि शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा एवं फल वितरण किया गया और साथ ही गणेश मंदिर के महंत श्री कैलाश शर्मा जी ने सभी कार्यकर्ताओ का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया मुशताक अहमद ने बताया है कि पुष्पवर्षा एवं फल वितरण के कार्यक्रम मे जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अशोक परनामी ने शिरकत कि कार्यक्रम सभी कार्यकर्त्ता शामिल हुए महबूब कुरैशी वहीद खान गुलज़ार कुरैशी. अब्दुल सलीम फुरकान पठान आरिफ पटेल मो शाकिर हाजी शमशुद्दीन मुशताक अहमद सलीम खान इक़बाल चाचा अब्दुल गफूर अलीमुद्दीन फैसल खान नईमुद्दीन राशिद फौजदार अकरम पटेल शादाब मानव शफीक अहमद सभी मौजूद रहे