जयपुर,,राजधानी जयपुर में बड़े ही धूमधाम से किया गया। निशान यात्रा में श्यामप्रेमी नाचते गाते हुए बाबा को भजनों से रिझाते हुए अक्षयपात्र मन्दिर जगतपुरा से रवाना होकर खाटूश्याम मन्दिर जगतपुरा पहुँचे। श्याम रथ में बाबा का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। श्याम रथ के आगे ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए और उनके पीछे श्रद्धालु श्याम बाबा का निशान हाथ में लेकर नाचते-गाते हुए खाटू नरेश की जय श्याम बाबा की जय, हारे के सहारे की जय हो का जयघोष के साथ पैदल निशान यात्रा में चल रहे थे। मण्डल परिवार की ओर रास्ते में जगह जगह भंडारे की व्यवस्था की गई थी।निशान यात्रा में श्याम बाबा को 111 निशान का पूजन करके अर्पित किये गए। निशान यात्रा में राहुल मीना पारवानी अनमोल हिमांशु अमित रिंकू गोयल अमर विजयवर्गीय डिम्पल विपिन दया सुदर्शन सहित पुरा जगतपुरा मण्डल परिवार मौजूद थे।