जयपुर,,श्याम नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से एक रिवाल्वर, दो देशी कट्टे, चार कारतूस और एक लग्जरी गाड़ी बरामद की है आरोपी आचित्य सिंह पंवार उर्फ हनी टाइगर के खिलाफ पूर्व में भी हत्या, मारपीट के सात प्रकरण दर्ज है पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर रही है डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आचित्य सिंह पंवार उर्फ हनी टाईगर, मनीष योगी कटेवा नगर श्याम नगर और न्यू सांगानेर रोड श्याम नगर निवासी हर्ष सिंह रंजीरोत हैं पुलिस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया जा रहा है ऑपरेशन आग के तहत जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तीन आरोपियों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से दो देशी कट्टे, चार कारतूस और एक लग्जरी गाड़ी बरामद की है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आचित्य सिंह पंवार उर्फ हनी टाइगर और मनीष योगी ने अवैध हथियार भिण्ड मध्यप्रदेश से खरीदे थे आरोपियों की रामकुमार भरतपुर से रंजिश चल रही है पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हर्ष सिंह रंजीरोत की कुछ दिन पहले रामेन्द्र सिंह से झगड़ा हुआ था जिससे परिवादी को भय था कि रामेन्द्र सिंह और उसके साथी उसके उपर हमला कर सकते है रामेन्द्र सिंह को सबक सिखाने के लिए हथियार खरीदकर लाया था पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं