जयपुर,,शास्त्री नगर साइंस पार्क जयपुर  के सामने बाइक सवार तीन लुटेरे 10 सेकंड में एक प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख रुपए लूट ले गए बेखौफ लुटेरों ने घर में घुस रहे प्रॉपर्टी डीलर पर हमला भी किया, फिर रुपए रखा बैग छिनकर भाग गए पीडि़त ने अपने चालक के साथ पैदल पीछा भी किया, लेकिन तेज रफ्तार में बाइक होने और वाहनों की रेलम पेल में लुटेरे पलभर में ओझल हो गए। सूचना पर डीसीपी राशि डूडी डोगरा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाइक व हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश में तीन पुलिस टीम लगाई लूट का शिकार शास्त्री नगर साइंस पार्क के सामने रहने वाले अशोक अग्रवाल (50) हुए पीडि़त ने बताया कि वाटिका में उनका प्रॉपर्टी का काम है। वाटिका से कार में चालक अनिकेत नेहरा के साथ बुधवार शाम को निर्माण नगर निवासी एक पार्टी को प्लाट के बदले अग्रिम 10 लाख रुपए देने के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में पार्टी से बात हुई पार्टी ने लेट होने पर अगले दिन रुपए देने की बात कही, तब पीडि़त रुपए अपने साथ घर लेकर आ गया अशोक रात करीब 8 बजे घर पहुंचे कार से उतरकर घर के गेट पर पहुंचे, तभी चालक अनिकेत ने रुपए रखा बैग कार से निकालकर उनको पकड़ा दिया इसी समय लुटेरे वारदात को अंजाम दे गए गलता गेट निवासी अनिकेत को चार माह पहले ही काम पर रखा था पुलिस लुटेरों के हुलिए के संबंध में अनिकेत से भी पूछताछ कर रही है विरोध भी किया तो सड़क पर गिरा दिया एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कार के पीछे एक बाइक पर हेलमेट लगाए तीन लुटेरे आते नजर आ रहे हैं दो लुटेरे कार के पीछे उतर गए और एक बाइक कुछ दूर ले जाकर खड़ा हो गया पीडि़त ने बैग छिनने के दौरान लुटेरों का विरोध किया इस दौरान पीडि़त को सड़क पर गिरा दिया इससे उनके चेहरे पर चोट लगी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछा कर रहे एक राहगीर पर लुटेरों ने लोहे का पाइप फेंका, जिससे वह बाल-बाल बच गया चालक अनिकेत ने एक लुटेरे को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह भी उसके चंगुल से छूटकर भाग गया