जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया 7 महीने की प्रेग्नेंट होने का पता चलने पर पीटा अबॉर्शन कराने से मना करने पर पेट में लात मारी भट्टाबस्ती थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने रेप के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर को सोमवार शाम अरेस्ट किया है DCP (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि रेप मामले में आरोपी अकील अहमद उर्फ अक्की (42) पुत्र निसार अहमद निवासी संजय नगर भट्टाबस्ती को अरेस्ट किया गया है वह भट्टाबस्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ भट्टाबस्ती, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर व शास्त्री नगर में करीब 14 क्रिमिनल प्रकरण दर्ज है 23 जनवरी को भट्टाबस्ती निवासी 21 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि चार महीने पहले उसका निकाह हुआ था। पति से नहीं बनने के कारण वह अलग हो गई इस दौरान उसकी जान-पहचान अकील अहमद से हुई बातचीत के दौरान आरोपी अकील ने उसे अपनी बातों में फांस लिया बताया कि मेरी बीबी ने बनती नहीं है, मैं उसको तलाक दूंगा उसे विश्वास में लेकर किराए के मकान में अपने साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रखने लगा शादी का झांसा देकर आरोपी अकील अहमद ने रेप किया करीब 8 महीने तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ देहशोषण करता था देहशोषण के दौरान प्रेग्नेंट होने पर उसने शादी करने का दबाव बनाया। सात महीने की प्रेग्नेंट होने पर वह अपनी मम्मी के पास चली गई 1 जनवरी की रात करीब 12:30 बजे आरोपी अकील उसके घर पहुंचा। उसके साथ मारपीट कर रेप किया अबॉर्शन करवाने के लिए धमकाया मना करने पर आरोपी ने उसके पेट में लात मारी थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी फरार हो गया पुलिस ने आरोपी के छिपने के ठिकानों पर दबिश देकर सोमवार शाम उसे अरेस्ट कर लिया