जयपुर,, में एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उसके साथी एक नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध किया है। पुलिस ने वाहन चोरों से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है। खो नागोरियान थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि 4 जनवरी को परिवादी रामगोपाल मीणा ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में दो युवक मोटरसाइकिल ले जाते दिखे। हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि दो युवक चोरी की मोटरसाइकिल पर घूम रहे है पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दोनों युवकों को बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर जाते हुए रोका और शक होने पर थाने लेकर आए। दोनों ने पूछताछ के दौरान जयपुर शहर में वाहन चोरी की दो दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूल की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की। थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र सिंह गुर्जर (22) करौली के बाला खेड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र सिंह गुर्जर के नाबालिग साथी को निरुद्ध किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे चोरी की वारदात वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान वारदात करने का तरीका बताया। वाहन चोरों ने बताया कि चोरी कि वह चोरी की मोटरसाइकिल पर RJ34 की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाली कॉलोनी से गुजरते थे। वहां मोटरसाइकिल पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखते। जैसे ही वाहन मालिक अपने वाहन को रोड या मकान के सामने खड़ा कर जाता तो शातिर वाहन चोरों मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर कर लेते। चोरी करने के बाद दूसरा साथी चोरी की बाइक ले जाते समय आगे एस्कॉर्ट करता था ताकि पुलिस से बच सकें