जयपुर: शहर भर मे ईद मिलादुन्नबी  के मुबारक मौके पर धूम धाम से निकाला गया जुलूसे मुहम्मदी  रविवार दोपहर 2 बजे बाद जयपुर मे मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरु पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर जयपुर मे स्थित  घाट गेट, शास्त्री नगर नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती, चाँदपोल कुरैशियान व जयपुर के कई गली मोहल्लो से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया जिसमे बुजुर्ग. जवान व  बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया. जहाँ पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था सम्भाली  इस मौके पर कई  इमाम व ओलमाओ ने भी शिरकत की  व जुलुस सुभाष चौक होता हुआ रामगढ़ मोड़ कर्बला पंहुचा जहाँ जलसे का प्रोग्राम रखा गया व वहाँ कई ओलेमाओ की मौजूदगी मे हिन्दू मुस्लिम एकता व भारत देश के लिए अमन चैन की दुआ माँगी गई. तथा पैगम्बर मुहम्मद साहब की अच्छाइयों के बारे मे लोगों को बताया की मुहम्मद साहब ने किस तरह लोगों के साथ अच्छा सलूक करने कोई भी काम  ईमानदारी से करने व सभी धर्मो का आदर व सम्मान  करने  बुराइयों से दूर रहने का सन्देश  दिया है. व इस मुबारक मौके पर  मुख्य अतिथि के रूप मे जयपुर हेरिटेज  डिप्टी मेयर असलम  फारूकी व आदर्श नगर विधायक रफीक खान.व और भी कई अतिथि उपस्थित रहे