जयपुर,,,भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर शहर में हुए कार्यक्रम और अन्य आयोजन से शुक्रवार को यातायात व्यवस्था बिगड़ गई कार्यक्रमों के साथ वीआईपी मूवमेंट के कारण की मार्गों पर बार-बार आम लोगों के मार्ग अवरुद्ध किए गए पुलिसकर्मी यातायात सुचारू करने में रात तक जुटे रहे दोपहर और फिर शाम को जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, भवानी सिंह रोड, सहकार मार्ग, बाइस गोदाम, अजमेर रोड, अस्पताल मार्ग व आस-पास के क्षेत्र से निकलने वाले वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा। कई जगह पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट किया तो कई जगह रास्ता बंद कर वाहन सवारों को रोके रखा रात को यहां रहा जाम अलबर्ट हाल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रामनिवास बाग से निकलने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया इससे एमआई रोड, मोती डूंगरी रोड और परकोटा क्षेत्र में जाम लगा रहा यहां रहा वीवीआईपी मूवमेंट सांगानेर एयरपोर्ट से अजमेर रोड नाटाणियों के चौराहे पर स्थित होटल और फिर होटल से अस्पताल रोड स्थित पीसीसी वार रूम तक वीवीआईपी मूवमेंट रहा इसके बाद अलबर्ट हाल स्थित कार्यक्रम स्थल तक मूवमेंट रहा। इससे जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, भवानी सिंह रोड, बाईस गोदाम, अजमेर रोड, अस्पताल रोड, एमआई रोड, मोती डूंगरी रोड और इनके आस-पास के मार्ग सहित परकोटा क्षेत्र में वाहन चालकों को जाम से आम होना पड़ा आए दिन कार्यक्रम होने से ट्रैफिक जाम हो जाता है रामनिवास बाग में कार्यक्रम होने से परकोटे के क्षेत्र के ट्रैफिक पर काफी प्रभाव पड़ता है प्रशासन ऐसे कार्यक्रम शहर से दूर करे, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो एमआइ रोड से रामनिवास बाग की तरफ रास्ता बंद था तब मोती डूंगरी रोड से अस्पताल मार्ग होते हुए जा रहा था, लेकिन वहां भी रास्ता बंद मिला अब कुछ देर बाइक खड़ी कर सोच रहा हूं कि अशोका मार्ग पर किस रास्ते से जा सकता हूं