जयपुर,,सांगानेर थाना पुलिस ने  राम कॉलोनी सांगानेर में पार्टी के दौरान शराब लाने से इंकार करने पर साथी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी इससे पहले हत्यारों ने उसके सिर पर लोहे के डंडे से वार किया, इसके बाद पत्थर से सिर कुचल दिया। हत्या करने के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल भी ले गए तीन किलोमीटर जाने के बाद मोबाइल बंद कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया है जहां असम से परिजन के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद थानाधिकारी महेन्द्र सिंह यादव, एएसआई महेन्द्र सिंह, जगदीश नारायण, हैड कांस्टेबल, सूरज, गोपीचंद, केदारमल, मुकेश सहित अन्य की टीम गठित की गई। टीम ने आस-पास जानकारी जुटाने के बाद तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं पिस्टल लेकर घूम रहा बदमाश शौकीन गिरफ्तार, हुक्का बार में हुक्का पीने का है शौकीन पुलिस ने बताया कि हत्या का शिकार चंचल नाथ (50) मूलत: असम का रहने वाला था और करीब 30 वर्ष से जयपुर में रहकर टाइल्स फिटिंग का काम करता था। पहले मालवीय नगर में रहता था, लेकिन पांच वर्ष से चंचल श्रीराम कॉलोनी में रामजीलाल मीणा के प्लॉट पर ठेकेदार बनवारी लाल बैरवा के साथ रह रहा था। जबकि हत्या के आरोप में दुर्गापुरा स्थित अर्जुन नगर निवासी ओमप्रकाश सैनी (36) व सांगानेर स्थित सुदामा नगर निवासी नरसीलाल सैनी (33) को गिरफ्तार किया। चंचल नाथ बुधवार शाम से दोनों आरोपियों के साथ घर पर शराब पार्टी कर रहा था। रात को शराब खत्म हो जाने पर दोनों आरोपियों ने चंचल को और शराब लाने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया तब आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी आरोपी ओमप्रकाश पहले भी जवाहर सर्कल थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में जेल जा चुका