स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर) मनोहरपुर. थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में सोमवार को एक जने को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मनोहरपुर टोल प्लाजा पर ददऊ पोस्ट कनेगा थाना सेरामेऊ जिला शाहजहापुर ,उत्तरप्रदेश निवासी राजेश ठाकुर (37)  को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।