स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने मंगलवार को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि रामवतार योगी योगी (25) निवासी शक्तपुरा थाना मनोहरपुर सोनू बेनीवाल (26) निवासी खारियानाला, टोडी थाना मनोहरपुर को खोरा रोड से शराब पीकर उत्पाद मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है