स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,थाना पुलिस ने पंजाब निर्मित अवैध शराब के परिवहन के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया ।जहां पर न्यायाधीश ने उसे 4 दिन के पीसी रिमांड पर सौंप दिया थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को 84 लाख रुपए की पंजाब निर्मित अवैध शराब के 700 कर्टन के परिवहन में गिरफ्तार आरोपी डिडावा थाना बाखासर बाड़मेर निवासी भंवराराम पुत्र रामाराम जाट को न्यायधीश ने 4 दिन का पीसी रिमांड दिया है।(निस.)