ध्रुव सोनी ( संवाददाता जयपुर )

 

संस्थान युवाओं के कौशल विकास एवं उद्यमिता को बढावा दे – राज्यपाल

 

जयपुर,, कूकस के शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूट में शुक्रवार को आयोजित युवा महोत्सव व ग्लाबल हैकाथॉन का आयोजन राज्यपाल मिश्रा जी ने कहा युवाओं में कौशल विकास एवं उद्यमिता को बढावा देते हुये कहा कि स्थानीय उत्पादो एवं संसाधनों के बेहतर उपयोग भारत के लिये करने से देश का आर्थिक तंत्र मजबूत होगा तथा प्रतिव्यक्ति आय भी बढेगी इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महामहिम राज्यपाल महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में आत्म निर्भर भारत’ तथा ‘सत्यमेव जयते’ को समान महत्व देते हुए कार्य किया जा रहा है उन्होंने देश में तकनीकी शिक्षा एवं कम्प्यूटर तकनकी की चर्चा करते हुए कहा कि इनका उद्देध्य यही है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले प्रोत्साहित रहें वे तकनीकी के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करें तकनीकी शिक्षा एवं सेवा क्षेत्र द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी प्रतिबद्ध रहकर कार्य करने का आह्वान किया इससे पूर्व विद्यार्थियों द्वारा तकनीकी के क्षेत्र में किये गये नवाचारो के संबंध में उन्होने जानकारी ली तथा उनकी प्रशसा की  इस अवसर पर सम्बोधन में उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति संस्कृत जीवन से जुड़े संस्कारों से ही प्रत्यक्षतः जुडी हुई है जो जीवन से जुड़े संस्कार है उनसे ही कला उपतजी रही है राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करती है सारा विश्व ही हमारा परिवार है इसलिए सर्वे भवन्तु सुखिन के भावों से हमारी संस्कृति ओतप्रोत है राज्यपाल  मिश्रा ने ‘ग्लोबल हैकाथॉन’ के अलावा सप्तदिवसीय युवामहोत्सव साईट 2023 के विजेता खिलाडियों को भी पुरस्कृत किया सा ही वार्षिक तकनीकी पत्रिका टेक्नोकॉन तथा कृषि आधारित पत्रिक किसान इन्टरनेशनल 2023 का भी विमोचन किया  अतिथि महानुभावों का स्वागत रंगारंग मनमोहक प्रस्तुती प्रस्तुती “कैसरिया बालम पधारो म्हारे देश” ..जैसे गीतो द्वारा किया गया। इस अवसर डी वाई पाटिल पूर्व राज्यपाल बिहार विशेष अतिथी एस बी आई एम. डी आलोक चौधरी उपस्थित रहे, सम्मानिम अतिथि, जस्टिस गोवर्धन बाढदार एच.सी गणेशिया प्रो. एस. के सिह कुलपति आरटीयू, राजेश मिश्र, सीजीएम एसबीआई, विपिन सिंह एफजीएम यूबीआई जयपुर अम्बरिस एस विद्यार्थी कुलपति बीटीयू, नरेन्द्र चौधरी कुलपति एसटीयू आसाम, बलराज सिंह कुलपति कृषि विश्वविद्यालय जोबने एवनेगी ग्रिवा रसियन फेडरेशन ऑफ इण्डिया आदि सहित अनेक उपस्थित थे इस अवसर पर शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी के द्वारा सभी का जोरदार स्वागत किया गया अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि संस्था के बैनर के नीचे देशभर में वर्तमान में 51 से अधिक संस्थाएं संचालित है शीर्घ ही चरणबद्ध तरीके से इनकीसं ख्या बढाने की कार्यवाही चल रही है इस अवसर पर राज्यपाल ने आरम्भ में सभी उपस्थित जनों को संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया