जयपुर ,,राजकीय आदर्श  बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार , जयपुर,में कक्षा 9 से 12वीं तक की अध्यनरत व्यवसायिक शिक्षा छात्राओ का भ्रमण कार्यशाला  मंगलम पल्स मेडिसिटी हॉस्पिटल जयपुर में आयोजित हुआ वहां पर डॉक्टर अमित भटनागर द्वारा छात्राओं को हॉस्पिटल एवं प्राथमिक चिकित्सा की विस्तृत जानकारी दी कृत्रिम श्वसन क्रिया, पल्स देखना एवं प्राथमिक चिकित्सा के अनेक बिंदुओं पर जानकारी देते हुए प्रयोगात्मक तरीके से समझाया तथा छात्राओं ने भी कृत्रिम श्वसन क्रिया किस प्रकार दिया जाता है उसका अभ्यास किया कार्यशाला अत्यंत रोचक एवं आकर्षक रही कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ जयश्री भार्गव ने इस कार्यशाला में सहयोग देने वाले चिकित्सा टीम एवं डॉक्टर भटनागर, व्यवसायिक शिक्षा प्रभारी , शिक्षकों एवं छात्राओं को धन्यवाद व्यक्त किया