स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,खोरालाडखानी मैं श्री वीर तेजाजी महाराज के विशाल भंडारे का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। शुक्रवार को मंदिर परिसर की सजावट की गई। शनिवार को भजन कीर्तन का कार्यक्रम एवं कलाकार नेहड़ा प्रस्तुतियों से तेजाजी की मान मनुहार करेंगे। इस मौके पर आगंतुक के श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित भी होगी। जानकारी मंदिर के अध्यक्ष देवीशंकर कटारिया ,प्रह्लाद सहाय जाट ,कालूराम नटवाडिया सरदारमल जींजवाडिया ने दी।