अलवर – इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर, राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण कार्यालय (क्षेत्रीय कार्यालय) अलवर ,वन विभाग अलवर, कम्पनी बाग़ विकास समिति ,लायंस क्लब अलवर मत्स्य , आर.डी.एन.सी. मित्तल फाउंडेशन एवं स्काउट एण्ड गाइड फ़ेलोशिप अलवर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 05 जून सोमवार को “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर सुबह बच्चो की एक निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक, टेल्को चौराहे पर वृक्षारोपण तथा शाम को आमजन से पर्यावरण एवं रेड क्रॉस सोसाइटी से सम्बंधित प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन कम्पनी बाग़ में किया गया कार्यक्रम संयोजक गिरीश गुप्ता ने बताया कि यह चित्रकला प्रतियोगिता आज 5 जून सोमवार को कम्पनी बाग़ में प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ करवाई गयी निर्णायक मंडल में लायंस क्लब इंटरनेशनल की पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शशि गोयल , राजऋषि कॉलेज में कार्यरत रसायन विज्ञानं की प्रोफ़ेसर डॉ. रितु माथुर , चिनार पब्लिक स्कूल की टीचर रुपाली जी, डाइट डिपार्टमेंट से सेवानिवृत वरिष्ठ व्याख्याता अंजू माथुर जी थी प्रोफ़ेसर डॉ. रितु माथुर ने प्रतियोगिता प्रारम्भ से पूर्व सभी बच्चो को प्रतियोगिता से सम्बन्धित नियमो से अवगत करवाया प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में करवाई गयी *प्रथम वर्ग 3 वर्ष से 5 वर्ष में प्रथम स्थान पर साव्यो पंचोली , दुसरे स्थान पर ब्रिजेश कुमार वर्मा , तृतीय स्थान पर इशिता , सांत्वना पुरूस्कार – कियारा वर्मा , नंदिनी को दिया गया दुसरे वर्ग 6 से 12 वर्ष में प्रथम स्थान पर अन्तरा वर्मा , दुसरे स्थान पर सौम्या जैन , तृतीय स्थान पर दिलेर गुरनानी , सांत्वना पुरूस्कार रोनक अग्रवाल एवं अक्षर पचोली को दिया गया तीसरे वर्ग में 13 से 18 वर्ष में प्रथम स्थान ख़ुशी शर्मा, दुसरे स्थान रितिका अग्रवाल , तृतीय स्थान देवांग गोयल , सांत्वना पुरूस्कार हिमानी गोयल एवं तनिष्का शर्मा को दिया गया चित्रकला प्रतियोगिता में जीते गए प्रत्येक बच्चे को गमले में लगा पौधा इनाम के रूप में दिया गया चित्रकला प्रतियोगिता के बाद श्री बद्रीनाथ सांस्कृतिक एवं समाजसेवी संस्था , जयपुर द्वारा पर्यावरण सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी जिसको बच्चो एवं बड़ो ने खूब सराहा स्वेच्छिक व्यक्ति को पर्यावरण सुरक्षा सम्बन्धी संकल्प पत्र भरवाया गया साथ ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन एवं सीनियर फिजिशियन डॉ. एस. सी. मित्तल द्वारा पर्यावरण को बचाने तथा वातावरण को स्वच्छ रखने , गंदगी ना फैलाये और पेड़-पौधों को कोई नुक्सान नहीं पहुचाये की शपथ दिलवाई इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन डॉ एस सी मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम पर्यावरण को सुरक्षित करने तथा बच्चो में शुरू से ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा गया है इस कार्यक्रम में डी एफ ओ – ए के श्रीवास्तव , राज. राज्य प्रदुषण नियंत्रण कार्यालय (क्षेत्रीय कार्यालय) अलवर की हेड सोनाली चौधरी लायंस क्लब अलवर मत्स्य के वर्ष 2023-24 अध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल तथा कंपनी बाग़ विकास समिति अलवर के अध्यक्ष सौरभ शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम में नीबू की शिकंजी एवं पीने के पानी की व्यवस्था स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप अलवर शाखा द्वारा करवाई गयी कार्यक्रम में आर.डी.एन.सी. मित्तल फाउंडेशन की आजीवन ट्रस्टी अलका मित्तल, प्रेम चन्द सैनी, लायंस क्लब अलवर मत्स्य के वर्ष 2023-24 अध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल, लायन भावना अग्रवाल, लायन लोकेश यादव, लायन विनोद अग्रवाल, लायन संध्या अग्रवाल, स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप से राजस्थान के इंचार्ज हरीश कालरा जी, शभु शर्मा, राजेंद्र अरोड़ा ,शकुन गुप्ता,बालाराम निमेश , मंजू शर्मा, पंचोली जी , पायल, डॉ. उषा जैन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से रामप्रकाश गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, राजेश भट्ट, अनीता भट्ट, ताराचन्द अग्रवाल, कंपनी बाग़ विकास समिति से अध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं टीम में सहयोग प्रदान किया बिशन कालरा जी, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, सरोज डाटा सहित बड़ी संख्या में अलवर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे कम्पनी बाग़ के पश्चात सभी लोग टेल्को चौराहे पहुँचे जहाँ टेल्को चौराहे से हनुमान चौराहे के मध्य तकरीबन 75 पौधों को ट्री गार्ड सहित लगवाया गया डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर ए.के.श्रीवास्तव, राज. राज्य प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रिय कार्यालय अलवर की प्रभारी सोनाली चौधरी, राजकुमार जी, चन्द्रभान गुप्ता जी, आई.एम.ए. अलवर अध्यक्ष डॉ. एस. सी. मित्तल, सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया की अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगो ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया 5 जून सोमवार की शाम को ही कम्पनी बाग़ अलवर में उसी स्थान पर आमजन के लिए पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन शाम 06:30 बजे से 07:30 बजे तक किया गया जिसमे कार्यक्रम संयोजक गिरीश गुप्ता द्वारा पर्यावरण सम्बन्धी प्रश्न पूछे गए हर विजेता को सही उतर देते ही उसी वक़्त गमले में लगा पौधा देकर पुरुस्कृत किया गया राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण कार्यालय (क्षेत्रीय कार्यालय) अलवर द्वारा आमजन हेतु एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन प्रतियोगिता स्थल पर ही किया गया जिसके माध्यम से प्रदुषण किस तरह से हो रहा है तथा उस प्रदुषण से कैसे बचा जा सकता है ये सभी जानकारी पोस्टर के माध्यम से दी गयी तद्पश्चात कंपनी बाग़ में तथा अपना घर शालीमार में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसको आमजन एवं बच्चो ने खूब सराहा