मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)

 

 

शाहपुरा ,,-कस्बे के डाक बंगला परिसर में मंगलवार को धानका आदिवासी विकास समिति शाहपुरा की तरफ से उपखंड स्तर पर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद पुनीत कुमार भगेरिया, पूर्व उपप्रधान शंभू दयाल लांबा, समाजसेवी भैरव प्रसाद बंगाली, पार्षद रमेश वाल्मीकि थे धानका आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष भोलाराम धानका, उपाध्यक्ष सुण्डा लाल वैध व एससी एसटी संगठन के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने आए हुए सभी अतिथियों के साफा ,माला व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया इस दौरान उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का अंधकार दूर किया जा सकता है इसलिए सभी समाज बंधुओं को अपने बालक बालिकाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया और पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने की अपील की इस दौरान विराटनगर धानका समाज के अध्यक्ष जय सिंह धानका,पार्षद अनिल नरवल, पूर्व पार्षद हनुमान सहाय सैनी, उमराव धानका, बनवारी लाल धानका , अध्यापक जगदीश निर्झर व समाजसेवी पूरणमल बुनकर ने कहा कि हम सभी को आने वाली भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाने का संकल्प लें और समाज को एकजुटता के सूत्र में बांधे इस दौरान उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा ने डाक बंगला परिसर में पांच पेड़ लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया इस दौरान कार्यक्रम में अध्यापक बंशीधर वर्मा, शाहपुरा युवा विकास मंच के संरक्षक सांवरमल बीवाल, हीरालाल धानका, अशोक धानका, हरफूल धानका, घीसा लाल धानका, मोहन काट, भगवान सहाय जवानपुरा, मदनलाल सहित समाज बंधु मौजूद थे मंच का संचालन एससी एसटी संगठन के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा व समाजसेवी पूरणमल बुनकर ने किया