जितेंद्र वर्मा ( संवाददाता जयपुर )

जयपुर,,विवेकानंद सी.सै आदर्श विद्या मंदिर गंगापोल जयपुर के द्वारा सी. सै. के विद्यार्थियों के द्वारा ग्राम भौगोलिक  सर्वेक्षण, ग्रामीण जन जीवन एवं अरावली दर्शन कार्यक्रम रखा गया प्रातः 7:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने  अनेक अनुभवों का संग्रह किया|सर्व प्रथम सूखे की चपेट मे आये रामगढ़ बांध का दौरा किया उसके बाद  विधार्थी पहुंचे गाँव और गांव की भौगोलिक परिस्थितियां कृषि उपज, पैदावार फसले, कृषि संसाधन पशु धन, सिंचाई के साधन,कृषि योग्य भूमि सिंचित असिंचित, परिवहन के साधन, ग्रामीण विकास की योजनाएँ, शिक्षा का स्तर, आय के स्रोत आदि पर विस्तृतआनुभविक दर्शन एवं चर्चा की इस दौरान निकट स्थित टोडा ग्राम की अरावाली श्रृंखला का दौरा किया जिसमें पर्वतों के निर्माण, प्रकार, आकृति  एवं इसमें पायी जाने वाली वनस्पतियों पर विद्यार्थियों की जिज्ञासा से उत्तपन्न प्रश्नों का निदान किया गया संस्था प्रधान चन्द्र शेखर जी बताया कि अरावली केवल एक श्रृंखला नहीं अपितु जन जीवन,जन जातियों, जलाशयों, झरनों, पशु पक्षियों ,लोक संस्कृतियों ,विभिन्न धर्मों, साधना स्थलों  की विराट आश्रय स्थली  है