जितेंद्र वर्मा (संवाददाता जयपुर)
जयपुर,,विवेकानंद सी. सै. आदर्श विद्या मंदिर गंगापोल जयपुर यज्ञ, कन्यापूजन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ से हुआ | कार्यक्रम में उत्साहवर्धन करने के लिए सुभाष चौक थाना मुख्य प्रभारी जयप्रकाश जी पूनिया एवं रॉ बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक विपेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे|जयप्रकाश जी ने छात्राओं कोआपराधिक प्रवृतियों से सजग रहने, मोबाइल एवं इंटरनेट का सही मायने में उपयोग करने एवं नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया साथ विपेन्द्र सिंह जी ने बैंक प्रबंधन से अवगत कराया गायत्री परिवार से उपस्थित राम अवतार जी ने संस्कारों पर बल देते हुए कहा की संस्कार ही सन्मार्ग है यज्ञ में संस्था प्रधान चन्द्र शेखर जी एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं छात्राओं की उपस्तिथि रही संस्था के अध्यक्ष दैवज्ञ पंडित उमाशंकर शर्मा जी ने नव दुर्गा परिचय देते हुए मंगलकामनाएं प्रेषित की एवं आशीर्वचन कहे कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी फल दक्षिणा वितरण कर समापन किया गया