जितेन्द्र वर्मा (संवाददाता जयपुर)

 

 

जयपुर,,विवेकानंद सी. सै. आदर्श विद्या मंदिर गंगापोल जयपुर जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया झांकियों में विद्यार्थियों ने बाल गोपाल, कृष्ण, सुदामा, बलदाऊ यशोदा मैया, राधा एवं राधा कृष्ण के बाल स्वरूप का किशोर स्वरूप का सुंदर प्रदर्शन किया साथ ही नृत्य गीत आदि की प्रस्तुतियां हुई प्रस्तुतियों में आरोही , प्रियांशी, निखिल, लक्की,देव, आराध्या, खुशी,जोया,कोमल, प्रिंयका, तनिषा, हर्षिता, अमन, प्रेम, चाहत, सत्येंद्र, लव, आदित्य, काजल, नेहा,लवली, टिंकल ,आराधना, वर्षा,यशी,गोरी, मीनाक्षी,प्रतिभा आदि ने प्रस्तुतियां दी विधार्थी सहयोग में -कृष्णा मेहरा, संजीत, रोहित, जयसिंह, करण रहे राजेंद्र जी ने मंच संचालन किया एवं प्रधानाध्यापिका कविता शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्द्धन कर जन्माष्टमी के पावन पर्व के प्रयोजन एवं महत्व पर प्रकाश डाला झांकियों को सजाने में आंचल जी कंचन जी अंतिमा जी सीमा जी रुचिका जी, नितेश जी ने सहयोग प्रदान किया| -मानुष हौं तो वही रसखानि बसौ ब्रज गोकुल गाँव के ग्वारन जो पसु हौं तो कहा बसु मेरा चरौं नित नंद की धेनु मँझारन पाहन हौं तो वही गिरि को जो धर्यौ कर छत्र पुरंदर कारन जो खग हौं तौ बसेरो करौं मिलि कालिंदी-कूल-कदंबकी डारन