जयपुर, 05.02. 2021 को प्रातः 11:00 बजे विधायक अमीन कागजी किशनपोल ने राजकीय बालिका महाराजा उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चौपड़ एवं शहीद अमित भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी चौपड़

में स्मार्ट सिटी द्वारा विद्यालय भवनों की मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया |विधायक अमीन कागज़ी किशनपोल ने राजकीय बालिका महाराजा उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चौपड़ में 1.64 करोड़ एवं शहीद अमित भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी चौपड़ में 02 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विद्यालय भवनों की मरम्मत कार्यों का निरीक्षण कर

जायजा लिया इस मौके पर विधायक अमीन कागज़ी के साथ श्रीमती विनीता सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी एवं श्री मुकेश शर्मा अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता पुरातत्व विभाग एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विकास कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये