मकबूल खान (संवाददाता जयपुर)
जयपुर,,विधाधर नगर विधानसभा राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के दुवारा अंतिम वर्ष व अंतिम वोटर आईडी कैंप (2022) के तहत वोटर आईडी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर जिले के विधाधर नगर विधानसभा भाग संख्या-50 के अंर्तगत वार्ड 29, 30, 32 के वर्तमान पार्षद :- लियाकत खान , शरीफ मनिहार , नसरीन बानो के दुवारा अपने वार्ड के वोटर आईडी बूथों पर स्वयं जाकर करके बी.एल.ओ. से मतदाताओं की जानकारी ली जिसमें नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने और वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की संख्या पर चर्चा की और बी.एल.ओ की बूथों पर और फील्ड पर की समस्या सुनवाई की और अपने सुझाव दिए और पुरी तरह सहयोग करने के लिए कहा और अपने वार्ड में अंर्तगत सभी बी.एल.ओ की कार्य प्रशंसा की और उनका मनोबल बढ़ाया।राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के दुवारा अंतिम वर्ष व अंतिम वोटर आईडी कैंप (2022) के तहत वोटर आईडी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर जिले के विधाधर नगर विधानसभा भाग संख्या-50 के अंर्तगत वार्ड 29, 30, 32 के वर्तमान पार्षद :- लियाकत खान , शरीफ मनिहार , नसरीन बानो के दुवारा अपने वार्ड के वोटर आईडी बूथों पर स्वयं जाकर करके बी.एल.ओ. से मतदाताओं की जानकारी ली जिसमें नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने और वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की संख्या पर चर्चा की और बी.एल.ओ की बूथों पर और फील्ड पर की समस्या सुनवाई की और अपने सुझाव दिए और पुरी तरह सहयोग करने के लिए कहा और अपने वार्ड में अंर्तगत सभी बी.एल.ओ की कार्य प्रशंसा की और उनका मनोबल बढ़ाया