गोविंद पराशर (संवाददाता जयपुर)

 

जयपुर,,, दिनांक 15 नवंबर 2022 को विद्याधर नगर सेक्टर 4 स्थित जांगिड़ महासभा सभागार में मिस्टर नाइस आफ  क्लासिक 2022 ओपन बॉडी बिल्डिंग एंड फ़िटनेस चैपिंयनशिप का आयोजन नाइस फिटनेस क्लब द्वारा किया गया ।फ़ॉर मेमोरी ऑफ मिस्टर निज़्ज़मुद्दीन 7th डेथ एनीवर्सरी पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में श्रीमान सीताराम जी अग्रवाल (कोषाध्यक्ष)राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर श्री परेश देशमुख जी ,पंडित सुरेंद्र शर्मा जी, श्रीमान कृष्ण खटाना जी , श्री संजय शर्मा जी , विद्याधर नगर थानाधिकारी आदि कई गणमान्य लोंगो ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दी इस प्रतियोगिता में मुख्यअतिथियो द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये  इस प्रतियोगिता में विजेताओं का डिसिशन नेशनल जजो द्वारा श्रीमान अशोक शर्मा ,श्रीमान अफ़रोज खान, श्रीमान बलवीर सिंह, श्रीमान ओम् प्रकाश वर्मा आदि द्वारा निर्णय लिया गया प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार है जूनियर बॉडी बिल्डिंग 0-60 kg प्रथम – दाऊद खान  द्वितीय – मनीष सिंह , तृतीय- रोहित कुमार 60 – 70 kg प्रथम- राजेन्द्र कुमार द्वितीय- आबिद खान तृतीय- दीपक धानुका  अबोवे 70 Kg प्रथम-साहिल खान द्वितीय-फरमान कुरेशी  सीनियर बॉडी बिल्डिंग 0-55 kg.प्रथम-विक्रम मीणा,  द्वितीय- शाकिर खान तृतीय- जाकिर खान 55-60kg. प्रथम-दाऊद खान, द्वितीय-संजय गुर्जर,  तृतीय हरीश कुमार 60-65 kg प्रथम-आरिफ खान,द्वितीय-मोहम्मद दानिश खान,  तृतीय अमित बंसल 65 – 70 kg प्रथम-प्रवीण कुमार शर्मा ,द्वितीय-योगेंद्र सिंह, 70-75 kg. प्रथम- कमलेश कुमार,  द्वितीय- प्रशांत कुमार तृतीय- शकील 75-80kg प्रथम-मोहम्मद इमरान ,द्वितीय- मनोहर नायक, अबोवे 80-kg 1st-अजय वर्मा 2nd फ़रमान कुरेशी