जयपुर ,,,विद्याधर नगर के क्षेत्र में फायरिंग कर बदमाशों ने एक बिजनेसमैन से लूट की वारदात की घर के बाहर ही बदमाशों ने बिजनेसमैन पर पिस्तौल तान दी हथियार के दम पर कैश-कीमती सामान से भरा बैग छीन लिया। जमीन पर एक फायर कर बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए विद्याधर नगर थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों को सुराग नहीं लगा विद्याधर नगर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने बताया कि सेक्टर-9 विद्याधर नगर निवासी नीरज कुमार (38) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है नीरज का स्टील का बिजनेस है रोड नंबर-9 विश्वकर्मा में उनका गणपति स्टील के नाम से गोदाम है। 13 अप्रैल की रात करीब 9 बजे वह गोदाम से घर जाने के लिए निकले। गोदाम से निकलते उसकी कार का बाइक सवार दो लड़के पीछा करने लगे घर के बाहर जाकर कार रोककर पीछे वाली सीट से सामान निकालने लगे इसी दौरान एक लड़का कुछ दूरी पर बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा दूसरा लड़का उतरकर उसके पास आया पेट पर पिस्टल लगाकर बोला- जो सामान है यहीं नीचे छोड़ दो बैग में लेपटॉप, एटीएम कार्ड, डॉक्यूमेंट और 45 हजार रुपए थे कार की पिछली सीट पर रखा बैग उससे छीन लिया आवाज नहीं करने की धमकी देकर पिस्तौल से जमीन पर एक फायर किया फायरिंग करने के बाद बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया पुलिस CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है