जयपुर, राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर चेन लूटने की वारदातें सामने आ रही हैं इसी कड़ी में विद्याधर नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी से राजधानी में एक शातिर चेन लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया यह घटना उस वक्त हुई जब विद्याधर नगर इलाके में बियानी कॉलेज रसोई रेस्टोरेंट के पास राह चलती महिला पूजा सोनी से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन लूट ली एक बदमाश बाइक पर बैठा हुआ था दूसरा महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटकर भागने लगा चेन लूटते ही महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आरोपी के पीछे भागने लगी आरोपी ने अपनी जुराब से एक चाकू दिखाकर महिला को डराया। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त विद्याधर नगर थाना पुलिस की टीम पैदल गश्त पर थी महिला के चिल्लाने चीखने और शोरगुल की आवाज सुनकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उस वक्त आरोपी भाग रहा था आरोपी को भागते देख पुलिस ने भी उनका पीछा किया करीब आधा किलोमीटर दूर तक पुलिस ने आरोपी शातिर चेन लुटेरे का पीछा किया जैसे आरोपी दीवार कूदकर भागने लगा पुलिस ने झपट्टा मारकर उसे दबोच लिया इस दौरान आरोपी के पैर में फैक्चर हो गया हालांकि आरोपी का दूसरा साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पुलिस आरोपी को पकड़कर विद्याधर नगर थाने लाई और उस से लूटी गई चेन बरामद कर ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जयपुर में करीब आठ से ज्यादा चेन लूटना कबूल किया है गिरफ्तार आरोपी कृष्णकांत शर्मा अलवर के बानसूर का रहने वाला है आरोपी जयपुर में किराए का मकान लेकर अपने साथी के साथ चेन लूटने की वारदात करता है आरोपी लूटी हुई चेन को दिल्ली ले जाकर ओने-पौने दामों में बेचता है और उससे आई रकम से ऐशो-आराम करता है फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथी की जानकारी जुटा रही है