मोहम्मद हनीफ
शाहपुरा -शाहपुरा की श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जयपुर आवास पर जाकर शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल का शाहपुरा में हुई विकास कार्यों को लेकर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने साफा माला व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी, पार्षद विपिन बिहारी सैनी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामावतार गुर्जर, मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा व उपाध्यक्ष मालीराम सैनी ने बताया कि शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल के द्वारा नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में 18 थ्री फेस बोरिंग, शाहपुरा चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा दिलाना, संत शिरोमणि नारायण दास जी की याद में श्री नारायण उद्यान का निर्माण, जिला परिवहन कार्यालय खुलवाना, शाहपुरा नगर पालिका के हाईवे के दोनों तरफ डेढ़ करोड़ लागत से हाई मास्ट लाइट लगवाना आदि कार्य को लेकर स्वागत किया गया इस दौरान शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और शाहपुरा विधानसभा को राजस्थान में विशिष्ट स्थान दिला कर रहेंगे उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर शाहपुरा का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है और आने वाले समय में और भी रचनात्मक व सर्जनात्मक कार्य किए जाएंगे इस दौरान मंदिर कमेटी के संचालक शंकर लाल सैनी, सचिव अनिल कुमार सेन, व्यवस्थापक छीतर मल पटेल, जय दयाल पलसानिया, छाजू लाल सैनी मौजूद थे