जयपुर,,कालवाड़ थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर और रात में सूने मकानों में नकबजनी करने वाले बावरिया गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के पांच वाहन बरामद कर लिए। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सूने मकानों, थड़ी और किराना की दुकानों और मंदिरों में रखे दानपात्र से चोरी करते थे डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि इस संबंध में 8 अगस्त को परिवादी अमन यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी मोटरसाईकिल बालाजी फ्रेक्चर एण्ड जनरल अस्पताल की पार्किंग से चोर चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एडिशन डीसीपी रामसिंह, एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मेवा बावरिया डिग्गी टोंक, राकेश बावरिया मालपुरा टोंक, धारा सिंह बावरिया मेन्दवास टोंक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराई सात मोटरसाईकिल बरामद कर ली किडनैप हुए चार महीने के दिव्यांश को माता पिता से मिलवाया तो मिला सुकून
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात के समय सूनसान जगहों पर खड़ी बाइक तथा थड़ी और किराणा की दुकानों और मंदिर में जहां आस-पास कोई आता जाता नहीं है उन स्थानों की रैकी कर सीसीटीवी कैमरों को गुल्ले से तोड़ देते थे। इसके बाद वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वारदातों में उनके साथ और कोई तो शामिल नहीं हैं