जयपुर,, राजधानी जयपुर में रविवार को बारिश के दौरान एक जर्जर बुर्ज की दीवार गिर गई। हालांकि दीवार गिरने से कोई अनहोनी नहीं हुई है हादसे के समय मौके पर कोई नहीं होने से हादसा टल गया हादसा जयपुर हेरिटेज नगर निगम के वार्ड संख्या 86 में हुआ रास्ता छप्पर बंदों का मोहल्ला में यह बुर्ज था। जो लंबे समय से जर्जर अवस्था में था रविवार शाम को बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ बुर्ज की दीवार गिरी यह दीवार एक मकान की छत पर गिरी। तेज आवाज सुनकर मौके पर मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए