जयपुर,, ग्रेटर नगर निगम के झोटवाड़ा, मुरलीपुरा और विद्याधर नगर जोन में रोड लाइट्स बंद पड़ी है नगर निगम को लगातार शिकायतें करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पार्षदों ने सोमवार को पहले महापौर सौम्या गुर्जर को ज्ञापन सौंपा] फिर कमिश्नर महेंद्र सोनी के समक्ष अपनी बात रखी दरअसल इन जोन के कई क्षेत्रों में बिल जमा नहीं होने की बात कहकर बिजली महकमे ने रोड लाइट्स का कनेक्शन काट दिया है। इस वजह से यहां अंधेरा छाया हुआ है विद्युत समिति चेयरमैन रश्मि सैनी के नेतृत्व में पार्षद कमिश्नर के पास पहुंचे कमिश्नर उन्हें समस्या से अवगत कराया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद पार्षद वहां से रवाना हुए इससे पहले पार्षदों ने महापौर के समक्ष अपनी बात रखी सैनी ने बताया कि वार्डों में अंधेरा छाया हुआ है रोड लाइट्स बंद होने की वजह से दुर्घटना और चोरी होने की पूरी संभावना है कमिश्नर को समस्या से अवगत कराया है उन्होंने जल्द से जल्द समस्या क समाधान का आश्वासन दिया है। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा