शाहपुरा,, अजीतगढ़ भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वाजिद खान ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया 7 जनवरी से 9 जनवरी को मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राजस्थान का नेतृत्व करते हुए सेंट एस.एन पब्लिक स्कूल अजीतगढ़ के छात्र वाजिद खान पुत्र शौकत खान ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वाजिद को गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद महासचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह सचिव आशुतोष कुमावत ने बधाई दी इस दौरान वाजिद को मेडल जीतकर आने पर स्कूल में प्रधानाध्यापक डॉ कमलेश कावर ने मुंह मीठा कर बधाई दी इस दौरान जुगल किशोर शर्मा बृजेश कुमार सैनी मोहन कुमार सैनी नवाब खान मकबुल खानआदि उपस्थित रहे