सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

 

 

 

जयपुर,,वन इंडिया फाउंडेशन टीम द्वारा गलतागेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार व थाना स्टाफ का  सराहनीय कार्य करने पर माला पहना कर सम्मानित किया वन इंडिया फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष मोहम्मद नईम,महासचिव सरिता सोनी,कोषाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा व पूरी टीम ने मिलकर गलतागेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार व थाना स्टाफ को इनके सराहनीय कार्य एवं बहादुरी के लिए माला पहना कर सम्मानित किया जिसमे वहीद ठेकेदार,शमेशर भाई, राज सोनी, ध्रुव सोनी आदि ने माला पहनकर किया स्वागत मुकेश जी व उनकी टीम ने अभी हाल ही में गलतागेट इलाके मे आटा व्यापारी के घर पर हुई डकैती की वारदात का खुलासा कर मुल्जिमों को जेल तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है गलतागेट थानाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा की सम्मान से मिलता है हौसला अफजाई