स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,कस्बें में गौसेवा दल के कार्यकर्ताओं ने अपने भरपूर प्रयासों की सहायता से गौैवंश का बडी ही मुस्तैदी से इलाज किया जा रहा है। हिमांशु कुमावत ने बताया कि कस्बे के बिशनगढ तिराहे के पास स्थित आदर्श विधा मन्दिर के खेल मैदान में गौसेवा दल की और से गौवंश की सेवार्थ क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। इसमें करीब 40 से अधिक गायों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गौसेवक पुष्पेन्द्र पारीक,ं नितेश कैरवाल एवं सोहन लाल यादव ने बताया कि गौ सेवा दल को कस्बे में कही भी लंपी बीमारी से पीडित गौवंश की जानकारी मिलती है। वे टैम्पू की सहायता से क्वारंटीन सेंटर पर लाकर कुशल चिकित्सकों व लाईव स्टाक असिस्टैंट (एलएसए) की मदद से आयुर्वेदिक औषधि से बनाये लड्डू ,दवा देने सहित स्प्रे किया जा रहा है टीम को प्रशासनिक , राजनीतिक एवं आमजन का सहयोग मिल रहा है कांग्रेस नेता मनीष यादव ने गौमाता के लिए वाहन के लिए नकद राशि के साथ साथ दवाई एवं अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई हैं। गौसेवा दल के कार्यकर्ताओं की और से कस्बें में आमजन से किसी भी प्रकार की कोई चन्दा राशि एकत्रित नहीं की जा रही है। गौसेवा दल के कार्यकर्ता यश केदावत, बन्टी यादव, अशोक माली, विकास माली, टीकम योगी, योगेश व्यास, मनीष नामा, विकास भाटी, कालू माली, रीतिक अग्रवाल, ईशु असवाल, अशोक माली, विक्की कुमावत, मोहित सोनी, मालीराम माली, राहुल जड़वाल, राहुल यादव, अजय पटवा रामस्वरूप गुर्जर, रीतिक बेनीवाल आदि कार्यकर्ताओं ने गौमाता के लिए गली गली घूमकर लम्पी बीमारी से पीड़ित गौमाता को टैम्पू में लाकर सेन्टर पर दिन रात जुटे हुए हैं श्री श्याम भूतनाथ गौशाला के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश कोटपीवाला, सचिव बनवारीलाल यादव, राजेश जांगिड़, अमर नौरंगा, उमेश मित्तल, चन्द्रप्रकाश केदावत, अशोक चैधरी इत्यादि ने गौ सेवा दल के कार्य की प्रसंशा की है